प्रधानमंत्री ने 6 राज्यों के 116 जिलों के लिए लॉन्च की रोजगार योजना
कोविड-19 के खतरे के कारण अन्य राज्यों से अपने घर लौटे लाखों प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र सरकार की ओर से राहत भरी खबर आयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ी घोषणा की है।
प्रवासी मजदूरों को उनके ही जिलें में रोजगार देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पीएम मोदी ने 50 हजार करोड़ रूपये की गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुवात की है।
इस योजना के जरिये घर वापस लौटे श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा। इस योजना की शुरुवात बिहार के खगड़िया जिले के तेलिहार गांव से हुयी।
पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुवात करने के साथ कहा कि इस योजना का लाभ 6 राज्यों बिहार, यूपी, मध्य प्रेदश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा को मिलेगा जिसका लाभ 116 जिलों को मिलेगा।
इस योजना में पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे और जल संरक्षण जैसे 25 कार्यों का क्रियान्वयन किया जायेगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जायेगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।