वाराणसी पहुंचे PM Modi, देंगे करोड़ों के परियोजनाओं की सौगात

वाराणसी पहुंचे PM Modi, देंगे करोड़ों के परियोजनाओं की सौगात

वाराणसी: PM Modi अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी विशेष विमान द्वारा पहुंच चुके हैं। 3382 करोड़ की सौगात अपने संसदीय क्षेत्र में PM Modi लोगों को देंगे। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यह पीएम मोदी का 17वां दौरा है।

पीएम चार घंटे रूककर करेंगे चार स्थानों का दौरा

PM Modi चार स्थानों का दौरा तकरीबन चार घंटे रूककर करेंगे। PM Modi इस दौरान करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। सर्वप्रथम डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन को PM Modi हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद मत्था टेकने के लिए रविदास मंदिर में सीरगोवर्धनपुर भी जाएंगे।

पीएम करेंगे रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के औढ़े गांव में जनसभा

हम आपको बता दें कि पीएम इलेक्ट्रिक इंजन का लोकार्पण करेंगे जो कि डीरेका में डीजल के दो पुराने इंजनों को मिलाकर बनाए गए है। वहीं PM Modi 214 करोड़ से ज्यादा की आठ परियोजनाओं का शिलान्यास व 3167 करोड़ से ज्यादा की 39 परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद वह रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के औढ़े गांव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जिसके बाद पीएम नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी करेंगे इन योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

बताते चलें कि PM Modi द्वारा जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा उनमें 3167 करोड़ रुपये से डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन, बीएचयू में कैंसर सेंटर, गोईठहां एसटीपी, होमीभाभा कैंसर संस्थान और डब्ल्यूटीपी सहित करीब 39 परियोजनाएं शामिल है। इसके अतिरिक्त प्रसाद योजना से वाराणसी का पर्यटन विकास व कज्जाकपुरा में आरओबी सहित सीरगोवर्धन स्थित रविदास जन्मस्थली पर सुंदरीकरण का कार्य और वह तकरीबन 214 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles