शहीदों के सम्मान में पीएम ने जलायी स्वर्णिम मशाल, ‘विजय ज्योति यात्रा’ को किया रवाना
1971 में हुए भारत पाक युद्द के गौरवशाली जीत के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों की याद में स्वर्णिम मशाल जलाकर दिल्ली से ‘विजय ज्योति यात्रा’ को रवाना किया।
यह यात्रा पूरे वर्ष भर देश के सभी छावनी क्षेत्रों का भर्मण कर अलगे वर्ष नई दिल्ली पहुंचेगी।
पीएम ने दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिपिन रावत के साथ तीनों सेना के प्रमुख मौजूद रहे।
1971 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को आज 50 वर्ष पूरे हो गये है।
इस युद्ध में भारत ने गौरवशाली जीत दर्ज की थी।
इस युद्ध के बाद पाकिस्तान के दो हिस्से हुए जिसमें बांग्लादेश का जन्म हुआ।
ये युद्ध 13 दिनों तक चला था जिसमें भारत के 3843 भारतीय जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान कर गौरवशाली जीत दिलायी थी।
इस युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी और पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी ने भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने आत्मसमर्पण पत्र पर हस्ताक्षर किया था।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।