Pulwama Attack में शहीदों के लिए काशी की दिव्यांग बेटी ने दिया PM को 21 हज़ार का चेक
वाराणसी: 14 फरवरी को Pulwama Attack में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के परिवारों की सहायता के लिए सारे देश ने अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। इसी क्रम में आज डीएलडब्लू हेलीपैड पर काशी की शूटर बिटिया सुमेधा ने बनारस पहुंचे देश के पीएम से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान अपनी जीती हुई इनामी धनराशि में से 21 हज़ार रूपये प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड के लिए दिया।
पीएम से की रायफल क्लब की स्थिति के बारे में बात
इन दौरान पीएम मोदी से वाराणसी रायफल क्लब की बदहाल स्थिति के लिए भी सुमेधा ने बात की। वहीं काशी की शूटर बिटिया सुमेधा ने Pulwama Attack के सम्बन्ध में बताया कि मैं शूटर तो हूं पर बार्डर पर अपनी दिव्यांगता के कारण जा नहीं सकती हूँ। आगे कहा कि मैंने उन वीर जवानों के लिए कुछ करने की ठानी है जिन्होंने देश सेवा के लिए अपनी जान अर्पित कर दी। इसपर जब मुझे पीएम मोदी से शिष्टाचार मुलकात के लिए निमंत्रण आया तो मैंने 21 हज़ार रूपये का चेक अपनी कई सारी शूटिंग प्रतियोगिता में से जीती हुई धनराशि में से प्रधानमंत्री जी को आज प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड के लिए दिया है।
सुमेधा के कार्य की हो रही हर जगह प्रशंसा
हम आपको बता दें कि बनारस की बेटी सुमेधा के इस कार्य की प्रशंसा हर जगह पर की जा रही है। वहीं सुमेधा ने बताया कि पीएम मोदी से जब मैंने वाराणसी क्लब की बदहाल स्थिति के बारे में कहा तो उनके द्वारा यह आश्वासन मिला है कि शीघ्र उसे सही करावा दिया जाएगा।
क्राइम ब्रांच प्रभारी ने सहायता के लिए लिखा पत्र
बता दे कि Pulwama Attack में शहीद हुए 40 जवानों के परिजनों की सहायता के लिए इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को वाराणसी क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह ने अपने सात दिन का वेतन शहीद के परिजनों को देने के लिए एक पत्र लिखा है। इसके अलावा शहीदों के परिजनों के लिए अपना वेतन वाराणसी क्राइम ब्रांच टीम के अन्य सदस्यों ने भी कटवाया है।