बोनस न मिलने पर रेलवेकर्मी नाराज, 22 अक्टूबर से रेलों के चक्काजाम की दी चेतवानी 

बोनस न मिलने पर रेलवेकर्मी नाराज, 22 अक्टूबर से रेलों के चक्काजाम की दी चेतवानी 

वाराणसी। आज वाराणसी के लहरतारा स्थित रेल प्रबंधक कार्यालय पर रेलकर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दीपावली बोनस न मिलने पर नाराज कर्मियों ने केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

हर वर्ष दीपावली से पूर्व नवरात्रि में ही बोनस की घोषण हो जाती थी, मगर इस बार किसी प्रकार की घोषणा न होने से रेलकर्मियों में काफी रोष है इसलिए बनारस मंडल के भटनी, छपरा, बलिया, गाजीपुर और इलाहबाद सिटी के अलावा सभी जगहों पर बोनस की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। 

इस मामले में वाराणसी मंडल के अध्यक्ष एन बी सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रेलवे कर्मचारियों को बोनस मिलना चाहिए और बोनस मिलना उनका अधिकार है।

इस बार बोनस की घोषणा न होने पर हम लोग सरकार और रेलवे मंत्रालय से बोनस की मांग करते है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नही हुई तो 22 अक्टूबर से रेल का चक्काजाम करने का काम करेंगे।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles