अनामिका शुक्ला के बाद संध्या द्विवेदी के नाम पर फर्जीवाड़ा
चंदौली। इन दिनों शिक्षिका अनामिका शुक्ला प्रकरण में रोज नए खुलासे हो रहे है और अब ऐसा ही एक मामला चंदौली के चकिया से सामने आया है जिसमें एक शिक्षिका संध्या द्विवेदी ने शिकायत दर्ज की है।
दरअसल शिक्षिका अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद से ही शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में तैनात शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच शुरू कर दी है। इसकी मॉनिटरिंग शासन स्तर पर की जा रही है।
जांच के दौरान चकिया के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में तैनात शिक्षिका संध्या द्विवेदी के नाम के एक जैसे प्रमाण पत्रों पर फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, अलीगढ में शिक्षक नौकरी करते पाए गए है।
मामले की जानकारी मिलते ही संध्या द्विवेदी ने बीएसए को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
गौरतबल हो कि अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद से ही प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य जारी है। ऐसे में कई राज खुलते जा रहे है। इसीक्रम में संध्या द्विवेदी का नाम उजागर हुआ जो एक साथ 3 जिलों में नौकरी कर रही है।
इस मामले के तार भी अनामिका शुक्ला मामले के मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र से जुड़े हो सकते है। आपको बता दें कि पुष्पेंद्र ने ही अनामिका शुक्ला के नाम पर कई शिक्षिकाओं को अलग अलग जिलें में नौकरी दिलवाई थी जिनके प्रमाण पत्र एक जैसें ही थे।
इस मामले में चंदौली के बीएसए भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षिका संध्या द्विवेदी की शिकायत उन्हें प्राप्त हुयी है, पूरे मामले की जांच शासन स्तर पर की जाएगी।
उन्होंने बताया कि संध्या द्विवेदी मिर्जापुर की रहने वाली है और इनके पिता बीएचयू में कार्यरत है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।