Sant Ravidas Jayanti की तैयारियां अंतिम चरण में, आयेंगे प्रधानमंत्री

Sant Ravidas Jayanti की तैयारियां अंतिम चरण में, आयेंगे प्रधानमंत्री

वाराणसी: सीर गोवर्धनपुर में रैदासियों के संत, Sant Ravidas Jayanti की तैयारियां जोरों शोरों से कर रहें हैं। 19 फरवरी को पीएम मोदी भी इस जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी भी उपस्थित रहेंगे। मंदिर में इस समारोह सहित पीएम आगमन को लेकर भी तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं। प्रशासनिक अमले ने भी तैयारियां तेज़ कर दी है।

दीवारों पर उकेरे जा रहे है स्लोगन

भारत सरकार के सन्देश स्वच्छ भारत सहित बेटी बचाओ- बेटी पढाओ आदि स्लोगन भी पूरे गांव में दीवारों पर संत रविदास के उपदेशों के साथ साथ दीवारों पर उकेरे जा रहे हैं। वहीं मंदिर में रंग रोगन का काम चल रहा है।

17 फरवरी महंत निरंजनदास पहुचंगे वाराणसी

संत रविदास मंदिर के सेवादार कृष्णलाल सेवा ट्रस्टी ने इस सम्बन्ध में बात करते हुए बताया है कि Sant Ravidas Jayanti इस बार हम लोग मनाने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को इस बार संत रविदास के अनुयायियों और एनआरआई भक्तों के साथ जालंधर स्थित डेरा सचखंड बल्ल के महंत निरंजनदास जी 17 फरवरी को वहां से स्पेशल ट्रेन से चलकर वाराणसी पहुंचेंगे।

सीर गोवर्धनपुर के लोग जुटे हैं तैयारियों में

साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इस साल हमें सूचना प्राप्त हुई है कि पीएम मोदी संभवता Sant Ravidas Jayanti समारोह में भाग लेंगे एवं संत के दरबार में मत्था टेकेंगे। वहीं इस भव्य आयोजन के लिए सीर गोवर्धनपुर के लोग भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। ग्राम प्रधान पति कृपालू शरण सिंह ने इस सम्बन्ध में बताया है कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी हम लोग Sant Ravidas Jayanti के लिए भव्य तैयारी कर रहे हैं। हमारे यशस्वी पीएम भी इस बार समारोह में आ रहे हैं। हम लोग मार्ग की दीवारों पर चित्रकारी करवा रहे हैं।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles