वाराणसी में Sardar Sena ने आरक्षण की मांग पर सीएम के पोस्टर पर फेकी स्याही
वाराणसी: शनिवार को मलदहिया से कचहरी तक आरक्षण की मांग कर रही Sardar Sena ने जुलूस निकला। इस दौरान उपस्थित रहें Sardar Sena के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी और सर्किट हॉउस पर लगे हुए राज्य सरकार की योजनाओं और प्रवासी भारतीय दिवस की होर्डिंग पर लगी सीएम योगी की तस्वीर पर स्याही फेक दी। जिस वजह से पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल व्यापत हो गया।
एस पटेल के नेतृत्व में किया आन्दोलन का आह्वान
हम आपको बता दे कि आज Sardar Sena ने पिछड़ों के आरक्षण में बटवारे और विश्वविद्यालयों में 13 पॉइंट रोस्टर के खिलाफ विरोध जुलूस निकाला। आज 27 प्रतिशत आरक्षण में बटवारे के विरोध एवं 57 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर Sardar Sena के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पटेल के नेतृत्व में मलदहिया चौराहे से Sardar Sena ने आरक्षण बढाओ जन आन्दोलन का आह्वान किया।
तस्वीर को लाठी से फाड़ने का भी किया प्रयत्न
वहीं जब सर्किट हॉउस पर Sardar Sena के सैंकड़ों सदस्य पहुंचे तो सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने वहां पर लगी प्रवासी भारतीय दिवस की होर्डिंग पर छपी सीएम की तस्वीर पर स्याही फेकी साथ ही उसे लाठी से फाड़ने का प्रयत्न भी किया। सीएम के लिए इस तरह का कृत्य किया जाना वाकई बहुत बुरा है।
सीएम ने किया कम्प्यूटरीकृत पाठशाला का लोकर्पण
बताते चले कि यूपी के CM Yogi दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हुए है। सिर्फ इतना ही नहीं शनिवार को CM Yogi ने पहली सचल कम्प्यूटरीकृत पाठशाला का उद्घाटन और लोकार्पण एचपी इंडिया और जुबिलिएंट भारतीय फाउंडेशन के सहयोग से सेवा-भारती समिति काशी द्वारा वाराणसी जनपद के लिए किया। CM Yogi ने सर्किट हॉउस में अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन इसका लोकर्पण किया।