लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गयी 145 वीं जयंती
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी महानगर के द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती मनायी गयी।
महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस मौके पर विद्यासागर राय ने कहा कि समाज कभी भी सरदार पटेल जैसे नेताओं को भूल नहीं सकता है।
उन्होंने कहा कि वह देश के एकलौते गृहमंत्री थे जिन्होंने देश के 500 से अधिक रियासतों को मिलाकर देश को अखंडता देने का काम किया था।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जिस प्रकार से कश्मीर में धारा 370 और 35 (ए) हटाकर मुख्य धारा से जोड़ने का जो काम किया है, उसको देखते हुए सरदार पटेल जहां कहीं भी होंगे उनकी आत्मा को शांति मिली होगी।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।