आराजी लाइन वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने की शिरकत
वाराणसी। वाराणसी। वाराणसी के आराजीलाइन ब्लॉक अंतर्गत सिहोरवा दक्षिणी में मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी मे वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस समारोह के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर विजय श्रीवास्तव गंगापुर पीजी कॉलेज तथा अनिल सिंह प्रधान थे।
इस समारोह के मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह पटेल पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार थे उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत की जननी है। बिना शिक्षा का मानव जीवन अधूरा है जैसे बिना वस्त्र का नग्न शरीर।
शिक्षा से ही देश का विकास संभव है। इस मौके पर अनिल सिंह प्रधान ने कहा कि बिना शिक्षा का मानव पशु के सामान माना जाता है। शिक्षा से अच्छी, शिक्षा की सोच होती है। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मनमोहक नृत्य एवं प्रेरणादायक कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।
स्कूल के प्रबंधक मानेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हम तीस वर्षो से शिक्षा जगत मे समाज के लिए सेवा कर रहे है। इस विद्यालय को एक वर्ष हो चुका है, मेरी सोच है कि शहरों से किसी मामले मे यहां की व्यवस्था कम नहीं होंगी।
क्षेत्र के विकास के लिए विद्यालय चलाना मेरा मुख्य उद्देश है। इस मौके पर धर्मेंद्र पाल, राहुल मिश्रा, प्रमोद पाल, खुशी कुमारी, सुरभि सिंह तमाम गड़मान्य उपस्थित थे।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।