पुलिस अधीक्षक ने भोजपुरी में गाना गाकर लोगों को किया जागरूक   

पुलिस अधीक्षक ने भोजपुरी में गाना गाकर लोगों को किया जागरूक   

गाजीपुर। देश भर में जारी कोरोना आपदा से निपटने के लिए पुलिस फोर्स पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लाक डाउन के पालन के लिए जहां पुलिस फोर्स पूरी मुस्तैदी के साथ डटी हुई है।

वहीं लाक डाउन के दौरान जरुरतमंदों की मदद और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस अफसर लगातार जागरुक भी कर रहे है।गाजीपुर के एसपी ओम प्रकाश सिंह भोजपुरी गीत के जरिये लोगों को लाक डाउन के पालन और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपील कर रहे है। कोरोना आपदा के दौरान पुलिस दोहरी भूमिका में नजर आ रही है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लाक डाउन को सख्ती से पालन कराने की बात हो या इस दौरान लोगों की मदद यूपी पुलिस अपने काम को बखूबी निभा रही है।इतना ही नही पुलिस अफसर अपने अपने तरीके से लोगों को लॉक डाउन के पालन और कोरोना से बचाव के लिए जागरुक करने की कोशिश भी कर रहे है।

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डा.ओम प्रकाश सिंह ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए गीत संगीत का सहारा लिया है। गाजीपुर के एसपी भोजपूरी गीत के जरिये लोगों से लाक डाउन की अपील कर रहे है।
कोरोना से बचाव के लिए खुद के लिखे भोजपुरी गीत के जरिये लोगों को जागरुक करने की कोशिश में जुटे हुये हैं।

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डा.ओम प्रकाश सिंह एक बेहतर पुलिस अफसर के साथ साथ भोजपुरी गीतकार भी है। अपराधियों के लिए सख्त पुलिस अफसर की भूमिका के साथ ही मौके बेमौके गीत संगीत का उनका हुनर भी नजर आता रहा है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava