इस फिल्म के टीज़र के रिलीज के लिए एक खास प्लानिंग की गई थी

इस फिल्म के टीज़र के रिलीज के लिए एक खास प्लानिंग की गई थी

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजय दत्त की बायोपिक का टीजर आज रिलीज हो चुका है, इस टीजर के रिलीज के लिए एक खास प्लानिंग की गई थी।

निर्देशक और निर्माता चाहते थे कि फिल्म का टीजर रिलीज होने के शुरूआती 48 घंटों में ही सबसे ज्यादा देखा जाए और यहां तक कि वह चाहते थे कि यह टीजर देखे जाने के मामले में एक रिकॉर्ड कायम करें। इसलिए उन्होंने तय किया था कि टीजर को 2 दिन के अंदर 80 से ज्यादा चैनलों पर रिलीज किया जाएगा और साथ ही 8 उन चैनलों पर भी इसका टीजर रिलीज होगा जिन पर IPL मैच का टेलीकास्ट होता है।

हॉट स्टार पर रिलीज करने के बाद अगले दिन करीब 7 हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय चैनलों पर भी फिल्म के टीजर को रिलीज किया जाएगा। संजय दत्त की बायोपिक का टीजर 86 सेकंड का होगा। अबतक तो इसके टाइटल को लेकर के सस्पेंस चल रहा था लेकिन अब सुभाष घई के ट्वीट के बाद ये खत्म होता नजर आ रहा है। अभी यह माना जा रहा है कि बायोपिक का टाइटल संजू होगा, दरअसल सोमवार देर रात सुभाष घई ने स्पेशल स्क्रीनिंग के तहत फिल्म का टीजर देखा और इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया था। ट्वीट में लिखा है, “मैं संजय दत्त की लाइफ पर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म संजू की टीचर की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सकता।” हिरानी ने कल मुझे व्हिसलिंग वुड (सुभास घई का एक्टिंग स्कूल) में फिल्म का टीजर दिखाया।

आपको बता दें कि टीजर में कोई एक्ट्रेस नहीं दिखेंगी। दत्त की बायोपिक में मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर का अहम रोल है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑडियंस के बीच सस्पेंस बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.