दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को बुखार और सांस लेने में दिक्कत, अस्पताल में हुए भर्ती
देश की राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत अचानक से बिगड़ गयी। बुखार के साथ साथ सांस लेने की दिक्कत की शिकायत होने के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सत्येंद्र जैन को फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उनका कोरोना टेस्ट कराया गया है। इस बात की जानकारी खुद सत्येंद्र जैन ने ट्वीट के माध्यम से दी।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “तेज बुखार और मेरे ऑक्सीजन लेवल में अचानक गिरावट आने के कारण कल रात मुझे राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी को अपडेट करता रहूंगा.”
आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन बीतें दिनों कई बैठकों में हिस्सा ले चुके है। गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में भी वो शामिल थे।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल में भी पिछले दिनों बुखार और गले में खराश की शिकायत थी जिसके कारण उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।