लगने वाला है साल का अंतिम सूर्यग्रहण, जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान 

लगने वाला है साल का अंतिम सूर्यग्रहण, जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान 

वर्ष 2020 के अंत में साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने वाला है। बता दें कि 14 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है।

यह ग्रहण शाम को 7 बजकर 03 मिनट पर शुरू होगा और मध्यरात्रि यानि 15 दिसंबर के 12 बजकर 23 मिनट पर समाप्त हो रहा है। 

लगभग 5 घंटे की समयावधि के लिए लगने वाला यह सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका, साऊथ अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में देखा जायेगा।

हालांकि भारत में ये सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा और न ही इसका सूतककाल मान्य होगा। 

मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान खाने-पीने के सामानों में तुलसी के पत्ते रखना, शोर मचाना या किसी शुभ कार्य को न करें।

सूतक काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और न ही चीज को काटना चाहिए। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles