गांधी जयंती पर इस गांव के लोगों ने मंदिरों ने चलाया सफाई अभियान, किया महात्माओं को याद 

गांधी जयंती पर इस गांव के लोगों ने मंदिरों ने चलाया सफाई अभियान, किया महात्माओं को याद 

चंदौली। महात्मा गांधी के जयंती और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर भोजपुर गांव में सभी मंदिरों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

महात्मा गांधी के प्रतिमा के सामने भोजपुर गांव से वृक्ष, पौधे और माला-फूल हाथों में लेकर करीब सैकड़ों की संख्या में लोगों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के सम्मान में लिए रैली निकाली गई। 

भोजपुर गांव की सभी गलियों में भ्रमण करके महात्मा गांधी अमर रहे और लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे के नारे लगाए गए। 

इस अवसर पर समाजसेवी विशाल सिंह ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमर रहे के नारे लगाए। 

इस मौके पर विशाल सिंह ने कहा महात्मा गांधी ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि बड़े ही दुख की बात है कि उन्होंने स्वच्छता अभियान की भी बात कही थी लेकिन आज किसी गांव, किसी शहरों किसी जगह पर स्वच्छता नहीं है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava