मुख्तार गैंग के फरार एंबुलेंस चालक लखनऊ में गिरफ्तार

मुख्तार गैंग के फरार एंबुलेंस चालक लखनऊ में गिरफ्तार

वाराणसी, बीते मंगलवार की शाम मुख्तार गैंग के फरार एंबुलेंस चालक सलीम को एसटीएफ ने लखनऊ से धर दबोचा। 

कल पायनियर स्कूल के पास जानकीपुरम लखनऊ से शाम 6 बजे एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
 
बता दें कि सलीम के ऊपर 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। 

ज्ञात हो कि एसटीएफ वाराणसी द्वारा कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 

इसी दौरान मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस के ड्राइवर सलीम के लखनऊ में छिपे होने की खबर मिली। 

जिसके बाद उसे एसटीएफ वाराणसी की टीम के निरीक्षक पुनित परिहार की टीम द्वारा लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। 

बता दें कि उसके ऊपर कई तरह के मुकदमे दर्ज हैं। 

पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त लगभग 20 वर्षो से मुख्तार अंसारी से जुड़ा है। 

इससे पहले वह दो लाख के इनामी अताउर्रहमान गैंग में भी शामिल रह चूका है। 

उसके विरूद्ध जनपद मऊ के थाना दक्षिणटोला में मु0अ0सं0 55/2021 धारा 3 (1) उ0प्र0 गैगस्टर एक्ट पंजीकृत है।

इसी मुकदमें में इसके गिरफ्तारी हेतु रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित है।  

इसके अलावा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी के मु0अ0सं0 369/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी 177, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में भी वह वांछित रहा है।             


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें। 

Vikas Srivastava

Related articles