कोरोना के लक्षण दिखने के कितने दिन बाद कराये जांच 

कोरोना के लक्षण दिखने के कितने दिन बाद कराये जांच 

क्या आप जानते है कि कोरोना महामारी के लक्ष्ण यदि किसी व्यक्ति में दिखें तो उसे कितने दिन के बाद जांच करानी चाहिए! आज के परिवेश में इसकी जानकारी होना बहुत अहम है। जल्दबाजी में जांच कराने में आपको गलत नतीजे प्राप्त हो सकते है। 

एक अध्ययन में ये बात सामने आयी है कि जल्दबाजी में जांच कराने के कारण बहुत से लोगों की प्रारंभिक जांच में निगेटिव पाये गए मगर जब बाद उनकी फिर से जांच की गयी तो उनमें कोरोना के लक्षण पाये गये। 

‘एनल्ज ऑफ इंटरनल मेडिसिन’ ने इस अध्ययन को प्रकाशित किया। अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि अस्पताल में भर्ती कुछ मरीजों के प्रारंभिक जांच करने पर उनमे कोरोना की पुष्टि नहीं हुयी मगर कुछ समय के बाद पुनः परीक्षण के बाद वे कोरोना संक्रमित पाये गये। 

इस मामले में इस अध्ययन के सह लेखक लॉरेन कुसिर्का ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोरोना की प्रारम्भिक जांच में निगेटिव पाया जाता है तो इस बात की गारंटी नहीं कि वह संक्रमित नहीं है। ज्यादातर लोग जांच में निगेटिव पाये जाते है और हम जांच को सही मानकर उन्हें जाने देते है जो दूसरे लोगों के लिए खतरनाक है। 

शोधकर्ताओं का मानना है कि कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने के करीब 4 दिन के बाद जिन लोगों की जांच की जाती है उनमे लगभग 67 प्रतिशत लोगों की रिपोर्ट सही न आने की संभावना होती है। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद जांच कराने का सही समय 8 दिन के बाद होता है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles