देशभर से टोल प्लाजा खत्म करने का ऐलान
नेशनल हाइवे पर बिना किसी रुकावट के गाड़ियों की आवाजाही के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
केंद्र सरकार में अगले दो सालों में देशभर से सभी टोल प्लाजा को हटाने का ऐलान किया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एसोचैम फाउंडेशन वीक कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए कह कि केंद्र सरकार ने वाहनों के बिना रोक टोक के आवाजाही के लिए जीपीएस आधारित तकनीक टोल संग्रह को अंतिम रूप दे दिया है।
साथ ही बताया कि अगले दो सालों में देशभर से सभी टोल प्लाजा को हटाया जायेगा।
नितिन गडकरी ने कहा कि नई तकनीक के आधार पर वाहनों की आवाजाही के आधार पर टोल की राशि बैंक खाते से काटी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अब सभी कॉमर्शियल वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम लगाये जा रहे है और जिन वाहनों में ये सुविधा नहीं होगी उनमें जीपीएस सिस्टम स्थापित करने के लिए सरकार प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि सभी टोल प्लाजा पर FASTags अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिस्टम से जहां एक ओर ईंधन की खपत कम होगी वहीं प्रदूषण भी कम होगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।