जिला प्रशासन की चूक पर Union Minister Mahesh Sharma ने हाथ जोड़कर मांगी माफ़ी
वाराणसी: आत्मघाती आतंकवादी पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान रमेश यादव के घर Union Minister Mahesh Sharma देश के पीएम व काशी के सांसद मोदी के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे जहां उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन की चूक को लेकर इस दौरान जब उनसे मीडिया ने सवाल किए तो उन्होंने इस चूक के लिए हाथ जोड़कर माफ़ी मांगने के साथ ही कार्रवाई की बात कही।
सरकारें करेंगी शहीद के परिवार की हर संभव मदद
हम आपको बता दे कि पीएम के प्रतिनिधि के रूप में Union Minister Mahesh Sharma चौबेपुर थानाक्षेत्र के तोफापुर गांव पहुंचे। जहां पर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने प्रतिनिधि के रूप में मुझे यहां भेजा है। आगे कहा कि शहीद के परिवार के आर्थिक सहायता सहित उनके मान सम्मान का पूरा ध्यान हमारी और प्रदेश की सरकार रखेगी। यह भी कहा कि हमारी दोनों ही सरकारें उनके परिवार, पत्नी और बच्चों के भविष्य के लिए हर संभव सहायता करेगी।
शहीद रमेश के पिता अब है देश के पिता
बता दें कि Union Minister Mahesh Sharma ने शहीद के पिता को ढांढस बंधाने के दौरान यह भी कहा कि आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी यह मोदी जी ने कहा है और उनकी बातों में दम है इसलिए ऐसा होगा ही। कहा कि शहीद रमेश के पिता अब हमारे पिता है और शहीद रमेश की पत्नी देश की पुत्री है इसलिए हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि इनका ध्यान रखे।
महेश शर्मा ने कहा मामले की करवाई की जाएगी
वहीं जब रमेश शर्मा के बड़े भाई राजेश यादव को जिला प्रशासन द्वारा गुमराह करने की बात सामने आयी तो उन्होंने इसे चूक मानते हुए हाथ जोड़कर मांफी मांगते हुए कहा कि इस मामले में करवाई की जाएगी और माना कि चूक हुई है।