27 जून को यूपी बोर्ड के नतीजे होंगे घोषित, हाई टेक्नोलोजी के प्रयोग से बना रिजल्ट 

27 जून को यूपी बोर्ड के नतीजे होंगे घोषित, हाई टेक्नोलोजी के प्रयोग से बना रिजल्ट 

काफी उठापटक के बाद आखिरकार यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 27 जून को घोषित होने जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा के अनुसार 27 जून को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। 

27 जून को दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट सर्च किया जा सकता है।

कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण इसबार रिजल्ट हाई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके बनाया गया है।

यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

आपको बता दें कि वर्ष 2020 10वीं और 12वीं के कुल लगभग 56 लाख 11 हजार 072 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 7784 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे और परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर की मदद ली गयी थी।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava