Varanasi में खड़े रहे ‘तोंदधारी’ फायरकर्मी, युवक ने कुँए में उतरकर बचाई गाय की जान
Varanasi. पुलिस विभाग सहित देश सरकार भी पुलिसकर्मियों की चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के पक्ष में हमेशा खड़ी रहती है पर काफी बार यह खाकी वर्दी वाले पुलिसकर्मी मानवता को ही तार तार कर देते हैं। Varanasi के ईश्वरगंगी इलाके में औसानगंज रानी फाटक इलाके में एक समस्या सामने आई जब ‘तोंदधारी’ फायरकर्मियों ने एक गाय के कुएं में गिर जाने पर स्वयं कुएं में उतरने की जगह एक स्थानीय युवक को रस्सी के सहारे उस गहरे कुएं में उतार दिया। इस समस्त मामले में सबसे अच्छी बात यहीं रही कि स्थानीय लोगों की सहायता से गाय को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
ईश्वरगंगी वार्ड से सामने आया मामला
हम आपको बता दें कि Varanasi के ईश्वरगंगी वार्ड के निर्दल सभासद सुनील यादव ने इस मामले के सम्बन्ध में अपनी बात रखते हुए बताया कि एक सार्वजानिक कुआं ईश्वरगंगी वार्ड के औसानगंज रानी फाटक में स्थित हैं, जिसमें आज एक गाय गिर पड़ी। जैसे ही मुझे इस मामले के समबन्ध में जानकारी मिली तो मैं यहां पंहुचा और फायर स्टेशन को फोन किया। लोग वहां से आए भी पर कोई भी फायर कर्मी कुएं में उतरने को राजी न हुआ। यह सब देखते हुए कुँए में जाने के लिए क्षेत्र के ही एक युवक ने हामी भर दी फिर गहरे कुँए में रस्सी और सेफ्टी बेल्ट के साथ फायरकर्मियों द्वारा उसे उतार दिया गया।
पार्षद ने मामले को लेकर कही यह बातें
वहीं मामले को लेकर पार्षद सुनील यादव ने कहा कि यह बहुत बड़ी लापरवाही थी फायर कर्मियों की क्योंकि उनको तो ट्रेंड किया जाता है इन सब परिस्थितियों से निपटने के लिए पर उनके उपस्थित होने के बाद भी उनके द्वारा गहरे कुँए में एक युवक को उतारा जाना लापरवाही ही है।