हाथरस केस में पीड़िता के भाई ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा पुलिस मेरी बहन के चरित्र का हनन करने पर तुली
हाथरस में दलित युवती के साथ हुयी खौफनाक घटना का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले में रोज नए तथ्य सामने निकलकर आ रहे है।
पुलिस उत्पीड़न से परेशान पीड़िता का परिवार भी अब सामने आकर अपनी परेशानियां बयां कर रहे है।
इस मामले में पीड़िता के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मेरी बहन का चरित्र हनन करने पर तुली हुयी है, जबकि इस मामले में SIT की टीम कॉल डिटेल्स के आधार पर सबूत तलाशने में लगी हुयी है।
इस संबंध में पीड़िता के भाई का दावा है कि जिस नंबर का जिक्र पुलिस कर रही है वो उसके पिता इस्तेमाल करते थे।
पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन अनपढ़ थी और उसे फोन चलाने भी नहीं आता था ऐसे में उसके परिवार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
इस मामले में पुलिस का दावा है कि पीड़िता के घर के नंबर और मुख्य आरोपी के मोबाईल नंबर के बीच एक महीने में 100 कॉल हुयी थी।
पुलिस के अनुसार कॉल जिस सेल टावर से किये गए वो पीड़िता के गांव से ज्यादा दूर नहीं है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।