बड़ी खबर : यूपी में अब लगेगा मिनी लॉकडाउन, हफ्ते में 2 दिन बंद रहेंगे बाजार और दफ्तर 

बड़ी खबर : यूपी में अब लगेगा मिनी लॉकडाउन, हफ्ते में 2 दिन बंद रहेंगे बाजार और दफ्तर 

कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब मिनी लॉकडाउन के फार्मूले को अस्तित्व में लाने का प्रयास किया है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब उत्तर प्रदेश में हर हफ्ते जारी रहेगा मिली लॉकडाउन। इस मिनी लॉकडाउन के अंतर्गत हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही बाजार, दुकानें और दफ्तर खुले रहेंगे। 

जबकि हर हफ्ते के शनिवार और रविवार को दफ्तर और बाजार बंद रहेंगे। योगी सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। 

दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए 10 जुलाई की रात 10:00 बजे से लेकर 13 जुलाई की सुबह 5:00 बजे तक ले सख्त लॉक डाउन का निर्देश दिया था। 

उसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने  बैठक कर यह निर्णय लिया कि वह हर हफ्ते उत्तर प्रदेश में मिली लॉकडाउन जारी रहेगा। इस लॉकडाउन के दौरान सभी प्रकार के दफ्तर बाजार और दुकानें बंद रहेंगी।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava