वाराणसी में कन्या पूजन के बाद दी जा रही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग
वाराणसी। महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को देखते हुए सरकार के द्वारा तरह तरह के उपाय किये जा रहे है।
महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश भर में जहां ओर मिशन शक्ति की शुरुवात की गयी है वहीं वाराणसी में नवरात्रि में कन्या पूजन के साथ कन्याओं को सशक्त बनाने के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है।
इस संबंध में ट्रेनर देने वाली प्रियंका गौतम का कहना है कि उनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना।
हम उन्हें ये एहसास दिलाना चाहते है कि शक्ति उनके अंदर ही है बस उसे महसूस करने की आवश्यकता है। उन्हें खुद की सुरक्षा के लिए किसी और की जरूरत नहीं है।
इस मौके पर इंटरनेशनल बॉक्सिंग खिलाडी सुधीर सक्सेना भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि लोग महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए उनके हाथों में हथियार देने की बात करते है मगर मेरा मानना है कि उन्हें हथियार देने के बजाय उनके हाथों को ही हथियार के रूप में विकसित करना चाहिए।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।