आँखों के अनरूप लगाए आईलाइनर तो आँखे लगेगी सुंदर
लड़कियों को प्रायः ही सजना और सवारना पसंद होता है। लड़कियों को आईलाइनर लगाने का भी अच्छा – ख़ासा शौक़ होता है। पर लड़कियां आईलाइनर तो लगा लेती है पर सही तरीके से कैसे आईलाइनर लगाया जाए। इस बात का ध्यान नहीं देती है। हर चीज़ हर इंसान पर सूट करें या फिर वह चीज़ सबके लिए सही हो यह जरूरी नहीं होता है। जैसे हर इंसान का कलर कॉम्प्लेक्शन या बॉडी शेप अलग – अलग होता है उसी तरह आँखों की भी शेप भी अलग – अलग होती है। इसलिए जब कभी आईलाइनर का उपयोग करें तो ध्यान रखें कि आपकी आँखों की शेप क्या है तब ही आईलाइनर आपकी आँखों को अच्छा लुक देगा। चलिए हम आपको बता देते है कि आपकी आँखों की शेप के हिसाब से किस तरह से लगाया गया आईलाइनर आपको अच्छा लुक देगा।
आलमंड आई शेप – बादाम शेप की आंखें बहुत ही आकर्षक होती हैं। इस शेप में बाहर के कॉर्नर में नैचुरल लिफ्ट होता है और इस कारण नीचे की लैश लाइन कभी-कभी ऊपर की लैश लाइन से थोड़ी सी बड़ी दिखाई देती है। तो इनको बराबर करने के लिए डार्क कलर की पेंसिल या शैडों को आंखों के बाहर के नीचे वाले कॉर्नर पर उपयोग करना चाहिए। ऐसे में विंग्ड आईलाइनर और कॉर्नर को फिल्क्स लुक दें।
बड़ी आँखे – बड़ी आँखे प्रायः खूबसूरत दिखाई पड़ती है, उन्हें ज्यादा रूल्स फॉलो नहीं करने पड़ते। बड़ी आंखों पर कैट आईलाइनर एवं विंग्ड स्टाइल दोनों ही ख़ूब फबते है।
उभरी हुई आंखे – उभरी हुई आंखों की पलकों का आकर भी काफी बड़ा होता है। ऐसी आंखों पर आप स्टार्टिंग लाइन से लेकर एंड कॉर्नर तक मोटा या पतला एक जैसा लाइनर लगा सकती हैं।
छोटी आँखे – यदि किसी की आंखें छोटी-छोटी है तो आंखों की बॉटम लाइन पर डार्क लाइनर कभी न लगाएं। लाइनर को टॉप लैश लाइन से पतली लाइन के साथ स्टार्ट करें एवं एंड पर आकर इसे हल्का मोटा कर दें। इससे आंखों को खूबसूरत लुक मिलता है।
राउंड शेप्ड आँखे – राउंड शेप्ड आँखों से मतलब बड़ी एवं चौड़ी आँखों से होता है और ऐसी आंखों पर विंग्ड आईलाइनर बेहद सूट करता है। अगर आपकी आंखे भी राउंड शेप्ड में है तो विंग्ड आईलाइनर स्टाइल ट्राई करें।
अब जब कभी आप आईलाइनर लगाने की सोचे तो अपनी आँखों के आकर का ध्यान रख लगाए आईलाइनर और दिखाएं अपनी प्यारी आँखों को दिलकश और सुंदर।