कोरोना वायरस के संक्रमण ने शादियों पर ढाया कहर
कोरोना वायरस के सक्रमण को खत्म करने के लिए लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है।
ऐसे में 13 अप्रैल को खरमास के खत्म होने पर तय हुई शादियां अब अधर में लटक गई है। लॉक डाउन के बढ़ने के कारण शादियां भी कैंसिल हो सकती है।
जिनके बच्चों की शादियां तय हुई है उनके परिजनों ने लगभग सभी तैयारियां पहले से ही कर ली है मगर कोरोना के संकट के कारण अब शादियों की खुशियां धुंधली पड़ सकती है।
लोगों ने अप्रैल में शादियों की तारीख तय होने के साथ ही मैरेज लॉन के साथ साथ बैंड बाजे और अन्य चीजों की बुकिंग के लिए एडवांस दे दिया गया है।
अब ऐसे में लॉक डाउन के बढ़ने से लोगों को निराश होने पड़ेगा। फिलहाल अप्रैल माह में शादियों के लिए सरकार ने कोई निर्देश जारी नही किये है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।