31 मई तक के लिए बढ़ा लॉक डाउन, लॉक डाउन-4 का हुआ ऐलान
वैश्विक महामारी कोरोना के फैलते संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने लॉक डाउन प्रक्रिया शुरू की थी जो अब अपने चौथे चरण में पहुंच चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में ये संकेत दे दिए है कि लॉक डाउन-4 नए कलेवर के साथ आने वाला है और इसमें ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन वाले जगहों पर कुछ छूट मिलने के आसार है।
18 मई से लॉक डाउन-4 की शुरुवात होने वाली है और इसमें सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले जगहों पर राज्य सरकारों को फैसला लेने की बात कही है।
हालांकि सभी जोन में मास्क और शरीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी राज्यों को हॉट स्पॉट तय करने का अधिकार प्राप्त होगा।
आइये जानते है क्या मिली छूट, किस पर जारी रहेगा प्रतिबन्ध—
फिलहाल लॉक डाउन-4 में भी स्कूल, कॉलेज, मॉल और सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति नही दी गयी है।
विमान, मेट्रो सेवा भी बंद रहेगी। स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, जिम और व्यवसायिक केंद्र पर बन्दी पहले जैसी ही जारी रहेगी।
18 मई से इंटर स्टेट बस सेवा को मंजूरी दी है मगर उस पर राज्यों की सहमति आवश्यक होगी।
18 मई से लॉक डाउन-4 की शुरुवात हो रही है और ये निर्देश उसी दिन से ही मान्य होंगे।
वैसे अभी भी कुछ राज्य जैसे पंजाब, बंगाल, महाराष्ट्र, असम और तेलंगाना लॉक डाउन को जारी रखना चाहते है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।