आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप में रामदेव की कंपनी पतंजलि ने दिखाई रुचि

आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप में रामदेव की कंपनी पतंजलि ने दिखाई रुचि

चीनी कंपनी वीवो के हटने के बाद इस साल आईपीएल की टाइटिल स्पॉन्सरशिप की जगह लेने के कतार में कई कंपनियां खड़ी है। चीनी कंपनी वीवो बीसीसीआई को 440 करोड़ की स्पॉन्सरशिप देती है। 

ऐसे में बाइजू, कोका कोला और रिलायंस जिओ जैसी बड़ी कंपनियां आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर से हासिल करने की दौड़ में हैं। इन्हीं के बीच आईपीएल की स्पॉन्सरशिप के लिए एक नया नाम उभर कर आया है।

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप में रुचि दिखाई है। पतंजलि की प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने इस बात की पुष्टि की है।

तिजारावाला ने कहा कि हम इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने बताया कि पतंजलि के ब्रांड को एक वैश्विक स्तर पर ले जाना चाहते हैं इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजने की तैयारी हो रही है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles