फेसबुक पोस्ट के कारण कांग्रेस विधायक के घर हुई आगजनी

फेसबुक पोस्ट के कारण कांग्रेस विधायक के घर हुई आगजनी

आजकल सोशल मीडिया जहां एक ओर सूचना का माध्यम बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अफवाहों का अंबार लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में बड़ा हंगामा हो गया। 

दरअसल कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे ने फेसबुक पर एक भड़काऊ पोस्ट किया जिसके बाद मंगलवार की रात पूरा शहर उबल पड़ा और कांग्रेस विधायक के घर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई।

मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी भड़की हुई भीड़ ने अभद्रता की और पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए फायरिंग की जिसमें 2 उपद्रवियों की मौत हो गई। 

पुलिस पर हुए पथराव में एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत करीब 60 पुलिस वालों को चोटें आई हैं। उपद्रवियों ने श्रीनिवास मूर्ति के घर और पूर्वी बेंगलुरु के डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन पर हमला किया। इस घटना में भीड़ ने करीब 10 से 15 कार्य जला दी। 

विधायक के आवास के कुछ हिस्सों में भी आग लगाई गयी। हालात पर काबू पाने के लिए आधी रात के बाद पुलिस को गोली चलाने की इजाजत मिली जिसके बाद भीड़ को खदेड़ा गया। इस पूरे मामले में पुलिस ने करीब 110 लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी उपद्रवियों की तलाश जारी है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles