आखिरकार रूस ने बना ही ली कोरोना की पहली वैक्सीन

आखिरकार रूस ने बना ही ली कोरोना की पहली वैक्सीन

कोविड-19 महामारी से जूझ रही पूरी दुनिया को जिस वैक्सीन का इंतजार था वह अब मिल गई है।

रूस ने कोरोनावायरस की वैक्सीन विकसित कर ली है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस वैक्सीन का ऐलान करते हुए कहा कि देश में विकसित कोरोना वैक्सीन का पंजीकरण करा लिया गया है और इसका पहला टीका उनकी बेटी को लगाया जा चुका है। 

इसीके साथ ही रूस दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने कोरोना वैक्सीन का पंजीकरण कराया हो, हालांकि रूस में आम लोगों के लिए यह वैक्सीन अगले साल 1 जनवरी से उपलब्ध होगी। 

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मंगलवार को टीके का परीक्षण किया गया जिसमें वह खरा पाया गया और कोरोनावायरस के खिलाफ मानव की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में सफल रहा है। 

पुतिन ने बताया कि जल्द ही इस वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया जाएगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि पुतिन की दो बेटियों में से एक को यह टीका लगाया गया है।
 
पहले खुराक के बाद उसे हल्का बुखार हुआ था, दूसरी खुराक के बाद भी हल्का बुखार हुआ और उसके बाद उसका स्वास्थ्य ठीक हो गया और उसमें एंटीबॉडी बढ़ गई। 

इस वैक्सीन को स्पूतनिक-1 का नाम दिया गया है, जो रूस के पहले उपग्रह के नाम पर है। दरअसल स्पूतनिक-1 दुनिया का वह पहला ऐसा उपग्रह था जिसे रूस ने लांच किया था।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles