कंगना रनौत को मिली ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा, अमित शाह को ट्वीट कर कहा ‘धन्यवाद’ 

कंगना रनौत को मिली ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा, अमित शाह को ट्वीट कर कहा ‘धन्यवाद’ 

अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर से मिडिया की सुर्खियों में छायी हुयी है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री संजय राउत और कंगना रनौत के बीच जारी जुबानी जंग के बीच गृहमंत्रालय की एंट्री के कारण अब मामला राजनीतिक तूल पकड़ सकता है।
 
आपको जानकारी के लिए बता दें कि मंत्री संजय राउत ने कंगना को मुम्बई नहीं आने की सलाह दी थी जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने भी मुम्बई आने का चैलेन्ज किया था। 

इस मामले में गृहमंत्रालय ने कंगना को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। कंगना ने भी गृहमंत्री अमितशाह को ट्वीट कर धन्यवाद दिया है। 

सुशांत मामले को लेकर कंगना ने बॉलीवुड माफ‍िया, नेपोट‍िज्म और अब ड्रग्स के मुद्दे पर खुलकर बात की थी। जिसके बाद से ही संजय राउत और कंगना के बीच जुबानी जंग की शुरुवात हुयी थी। 

कंगना को मिली ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा में 11 जवान तैनात रहेंगे और इसमें एक या दो कमांडो और बाकी पुलिसकर्मी होंगे। 

संजय राउत और कंगना के बीच जुबानी जंग के बाद कंगना ने एक वीडियो जारी कर कहा कि देश में महिलाओं के साथ रेप होता है, उन पर एसिड फेंका जाता है, ये सब इसलिए हो पाता है क्योंकि समाज की सोच घटिया है। कंगना ने संजय राउत को भी इसी सोच से प्रभावित बताया। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles