धनतेरस से पहले गिरीं सोने और चांदी की कीमतें, जानें बाजार भाव
सोने और चांदी के लगातार चढ़ते उतरते भाव का प्रभाव अब सर्राफा बाजार में दिखने लगा है।
कोरोना वायरस की वैक्सीन के आने की खबर की वजह से आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी।
MCX (कमोडिटी एक्सचेंज) में सोने की कीमत 91 रूपये गिरकर 50 हजार 410 रूपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गयी है।
चांदी की कीमत में भी 287 रूपये की गिरावट हुयी जिसके बाद चांदी 62 हजार 832 रूपये प्रति किग्रा तक पहुंच गयी है।
दरअसल जब से कोरोना की वैक्सीन के आने की खबर आयी है तब से निवेशक सोने और चांदी में से पैसे निकालकर स्टॉक मार्केट की तरफ अग्रसर हो रहे है।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार स्टॉक मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आयी है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।