देश में कोरोना के बाद अज्ञात बीमारी ने मचायी दहशत, लगभग 300 लोग आये चपेट में
देश में अभी कोरोना का प्रकोप कम भी नहीं हुआ कि एक अज्ञात बीमारी ने आंध्र प्रदेश में आतंक मचा रखा है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आंध्र प्रदेश के एलुरु कस्बे के अलग अलग हिस्सों में रह रहे लोगों को शनिवार की रात को इस अज्ञात बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ऐसे है लक्षण
एलुरु के सरकारी अस्पताल के डॉ मोहन ने बताया कि इस इलाके के बीमार लोगों में मिर्गी या बेहोशी जैसे लक्षण देखें जा रहे है।
ऐसे में बीमार लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और ये संख्या 300 को पर कर चुकी है, जबकि एक की मौत हो चुकी है।
घर घर हो रहा सर्वे
इस अज्ञात बीमारी के अचानक से फैलने के कारण एलुरु के अलावा अन्य जगहों पर घर घर सर्वे किया जा रहा है।
इस संबंध में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ए. कृष्ण श्रीनिवास ने लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखते हुए घर घर सर्वे के आदेश दिए है।
नहीं पता कारण
इस अज्ञात बीमारी के फैलने के बाद एलुरु इलाके में पीने के पानी की जांच की जा रही है।
बीमारी के कारणों पता लगाने के लिए बीमार लोगों के खून की जांच की जा रही है।
ऐसे में सभी बीमार लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
फिलहाल अभी इस बीमारी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।