पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों संग बैठक, नाईट कर्फ्यू के बाद क्या अब नहीं लगेगा लॉकडाउन ?
कोरोना के बढ़ते मामलों को देख प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ गुरुवार को वर्चुअल बैठक की।
बैठक में प्रधानमंत्री ने अचानक बढ़ते कोरोना के केस को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि स्थिति में युद्ध स्तर पर काम करने के जरूरत है।
पीएम ने कहा कि अगले तीन हफ्ते एहतियात बरतना बेहद जरूरी है।
पीएम ने साफ़ बताया कि इस वक़्त संपूर्ण लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है और नाईट कर्फ्यू से ही लोगो में जागरूकता लाना है।
पीएम ने कहा कोरोना के बढ़ते मामलो से डरने की जरूरत नहीं है।
हमने कोरोना के पहेली लहर को बिना वैक्सीन के काबू में किया था और अब तो हम ज्यादा संसाधनों से युक्त है, तो कोरोना के दूसरी लहर को काबू करने उतनी दिक्कत नहीं होगी।
हमें सिर्फ कोविड-19 से बचने के सारे नियमों का पालन करना होगा।
पीएम ने कहा के जब एक साल पहले लॉकडाउन लगाना पड़ा था तो हमारे पास संसाधनों की बड़ी कमी थी, लेकिन अब हमारे पास सारी व्यवस्था है।
बस हमें कोरोना से बचने के लिए माइक्रो कंटेंटमेंट जोन पर जोर देना है।
हमें इसमें मेहनत ज्यादा करने पड़ेगी, लेकिन हमे ज्यादा बेतहर मिलेगा।
बैठक में पीएम ने कहा कि देश में बिना वैक्सीन के मामले 10 लाख से अधिक हो गए थे।
हमें इस बार जागरूक रहने के जरूरत है। कोरोना के अगर लक्षण देखें तो उससे हल्के में नहीं लेना है।
पीएम ने कहा के वैक्सीन आने बाद लोग नियमों को लेकर शिथिल पड़ गए है, लेकिन वैक्सीन के बाद भी अधिक से अधिक टेस्टिंग की होनी चाहिए।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।