मई के बाद कम हो सकता है कोरोना का कहर, लापरवाही बरती तो और बदतर होंगे हालात 

मई के बाद कम हो सकता है कोरोना का कहर, लापरवाही बरती तो और बदतर होंगे हालात 

देश में आ रहे कोरोना के नए मामलों ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है।

देश में अप्रैल महीने में रिकॉर्ड तोड़ नए मरीज मिले हैं।

ऐसे में दुनिया भर में कोविड-19 को लेकर स्टडी की जा रही है, जिसमें यह तथ्य निकल कर आए हैं की महामारी के चरम पर पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य होती है यानि संक्रमण का प्रभाव धीरे-धीरे घटने लगेगा।

आईआईटी के वैज्ञानिकों ने अपने गणितीय मॉडल के द्वारा यह अनुमान लगाया है कि 14 से 18 मई के बीच यह अपने चरम पर होगा।

उस दौरान देश में मरीजों की संख्या 38 से 48 लाख तक पहुंच सकती है, उसके बाद मई के अंत में मामलों में तेजी से कमी आएगी।   

वर्ल्डोमीटरमीटर की रिपोर्ट के मुताबिक 25 अप्रैल के बाद देश में मरीजों की संख्या में तेजी आई है और एक्टिव केस 28 लाख के करीब पहुंच गए हैं।

फिलहाल तो वैज्ञानिकों ने पिछले हफ्ते ही यह पूर्वानुमान लगाया था कि 11 से 15 मई के बीच महामारी अपने चरम पर हो सकती है और एक्टिव मामलों की संख्या 33 से 35 लाख तक पहुंच सकती है।

वहीं मई के अंत तक इसमें तेजी से कमी आएगी।

इस संबंध में आईआईटी कानपुर में कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने कहा कि इस बार मैंने पूर्वानुमान आंकड़ों के लिए न्यूनतम और अधिकतम संगणना भी की है और मुझे यह विश्वास है कि वास्तविक आंकड़ा उल्लिखित न्यूनतम और अधिकतम आंकड़ों के बीच ही होगा।

वहीं प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ने के मामले में पूर्वानुमान संबंधी नए आंकड़े ट्विटर पर साझा किए हैं। 


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।

Vikas Srivastava

Related articles