सुधर रहे हालात, कई राज्यों में कम हो रहा कोरोना का प्रकोप
देश भर में बेकाबू हो रहा कोरोना अब कई राज्यों में कम होने लगा है।
सोमवार को केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कई राज्यों में दैनिक मामलों में वृद्धि हो रही है, जबकि दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में दैनिक मामलों में स्थिरता के बहुत प्रारंभिक संकेत मिले हैं।
ऐसे में सरकार के द्वारा संक्रमण के चक्र को तोड़ने का प्रयास लगातार जारी है।
हालांकि सरकार के इन दावों को एक्सपोर्ट ने सिरे से खारिज किया है, एक्सपोर्ट का कहना है कि जून के मध्य में कोरोना अपने पीक पर होगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, झारखंड और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के दैनिक मामलों में स्थिरता के संकेत मिल रहे हैं।
जबकि बिहार, राजस्थान, हरियाणा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में दैनिक मामलों में वृद्धि जा रही है।
टीकाकरण लेकर लव अग्रवाल ने कहा कि 1 मई से 12 राज्यों में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को टीका लगने की शुरुआत हो चुकी है।
कोरोना वायरस के डर से जांच करा रहे लोगों को एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने सलाह दी है और कहा है कि हल्के कोविड-19 के लक्षणों में सिटी स्कैन की जल्दबाजी न करें, इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं।
उन्होंने कहा कि सिटी स्कैन कराने से फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है।
उन्होंने कहा कि सिटी स्कैन 300 से 400 छाती एक्सरे के समान होता है।
आंकड़ों के अनुसार युवावस्था में बार-बार सिटी स्कैन कराने के बाद व्यक्ति में कैंसर होने का खतरा पैदा हो जाता है।
उन्होंने कहा कि बार-बार रेडिएशन से गुजरने से बहुत नुकसान हो सकता है, लिहाजा ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है तो कोविड-19 के हल्के लक्षणों में सिटी स्कैन कराने की कोई जरूरत नहीं है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।