पश्चिम बंगाल में हिंसा अभी भी जारी, केंद्रीय मंत्री की गाड़ी पर हुआ हमला
पश्चिम बंगाल में चुनाव के नतीजे आने के बाद भी सियासी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन की कार पर हमला बोल दिया गया।
पश्चिम मिदनापुर के पंचखुड़ी में भीड़ ने केंद्रीय मंत्री की कार पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया, जिसके कारण कार के शीशे टूट गए।
इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने खुद सोशल मीडिया पर हमले की जानकारी दी।
उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कहा कि तृणमूल के गुंडे ने मेरे मेरे काफिले पर हमला किया, गाड़ी की खिड़कियां तोड़ दी।
इसके साथ ही कर्मचारियों पर भी हमला किया गया, इस हमले में उनके ड्राइवर को चोटें आई हैं।
वहीं ममता बनर्जी का कहना है कि केंद्र सरकार के मंत्री राज्य में आकर हिंसा भड़का रहे हैं।
ममता बनर्जी ने कूच बिहार जिले में फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों को होमगार्ड की नौकरी देने की घोषणा की है।
साथ ही चुनाव के बाद हिंसा में मारे गए 16 लोगों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है।
फिलहाल तो केंद्रीय मंत्री की गाड़ी पर हुए इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जहां पर हमला हुआ वहां टीएमसी के झंडे बैनर लगे हुए थे।
इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय भी बंगाल हिंसा पर एक्शन के मूड में आ गया है।
गृह मंत्रालय 4 मेंबर्स की टीम को बंगाल भेजा है, जो हिंसा की जांच करेगी।
इससे पहले गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से भी रिपोर्ट तलब की थी और हिंसा को लेकर जानकारी मांगी थी।
बता दें कि भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में बंगाल हिंसा पर याचिका लगाकर राज्य में कानून व्यवस्था कायम करने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी।
वही हिंसा को लेकर सीबीआई जांच के लिए भी याचिका दायर की गई है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।