ब्लैक फंगस बना जानलेवा, महाराष्ट्र में गई 52 जानें
कोरोना के संक्रमण का शिकार हो चुके लोग अब ब्लैक फंगस के जाल में फंसते जा रहे हैं।
यह दुर्लभ और खतरनाक बीमारी लोगों को अपना शिकार बना रही है।
ब्लैक फंगस के संक्रमण के कारण महाराष्ट्र में 52 मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा 8 मरीजों में एक आंख की दृष्टि गायब हो गई है, जिसके कारण उन्हें दिखना बंद हो गया है।
महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहे ब्लैक फंगस के कारण स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार ब्लैक फंगस से मृत लोगों की सूची बनाई है, जिसमें यह आंकड़े निकल कर आए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक सभी 52 मरीजों की मौत देश में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद हुयी है, जबकि महाराष्ट्र में पिछले साल ब्लैक फंगस से बहुत कम लोगों की मौत हुई थी लेकिन इस साल इस बीमारी से होने वाली मौतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
इस संबंध में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को ही कहा था कि राज्य में ब्लैक फंगस के करीब 2000 मामले हैं और इन मरीजों के लिए महात्मा फुले जन आरोग्य के तहत मरीजों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा।
उन्होंने बताया था कि राज्य में ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए एक लाख एम्फोटेरिसिन-बी फंगस रोधी इंजेक्शन खरीदने के लिए निविदा निकाली जाएगी।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।