महाराष्ट्र और गुजरात में दिखा चक्रवाती तूफान ताउते का कहर
कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच पश्चिमी राज्यों में आए ताउते चक्रवाती तूफान ने कहर बरपा रखा है।
यह भीषण तूफान सोमवार की रात गुजरात के सौराष्ट्र तट से टकराया।
इस दौरान लगभग 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, इससे भारी नुकसान दर्ज किया गया।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान ताउते गुजरात में पिछले 23 साल में टकराने वाला सबसे विनाशकारी चक्रवात है।
हालांकि गुजरात सरकार ने चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए 2 लाख से अधिक लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहले ही पहुंचा दिया था।
इस तूफान के मद्देनजर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 54 टीमें तैनात की गई थी।
चक्रवाती तूफान ताउते की वजह से गुजरात के 14 जिले प्रभावित हुए और तेज बारिश भी हुई।
तूफान के कारण हवा इतनी तेज चल रही थी, जिसकी वजह से कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए।
इसके अलावा महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में भी चक्रवाती तूफान ताउते का असर देखा गया।
मुंबई में भी तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में भीषण तूफान के कारण अलग-अलग घटनाओं में 7 लोगों की मौत हुई।
इसके अलावा 2 नौकायें अरब सागर में चली गई, जिन पर 410 लोग सवार है।
भारतीय नौसेना ने इन लोगों को बचाने के लिए अपने तीन फ्रंटलाइन के युद्ध पोतों को तैनात कर दिया है।
राहत व बचाव कार्य मे लगे तीन युद्ध पोतों में आईएनएस कोलकाता, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तलवार शामिल है।
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान ताउते का असर राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलावा कई राज्यों में देखने को मिल रहा है।
भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश की कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।