ब्लैक फंगस से भी अधिक खतरनाक है व्हाइट फंगस, शरीर के इन हिस्सों पर कर रहा अटैक
कोरोना महामारी के बाद जहां केंद्र सरकार ने ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित करने की कवायद शुरू कर दी है, वहीं एक नई बीमारी ने फिर से दस्तक दे दी है।
ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस की दस्तक ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।
इस संबंध में बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर विजय नाथ मिश्रा का कहना है कि व्हाइट फंगस को चिकित्सीय भाषा में कैंडिडा कहते हैं।
यह फंगस फेफड़ों के साथ रक्त में घुसने की क्षमता रखता है। जब यह फंगस रक्त में पहुंच जाता है तो उसे कैडिडियामिया कहते है।
डॉ विजय नाथ मिश्रा के अनुसार व्हाइट फंगस ब्लैक फंगस से कहीं अधिक खतरनाक है, क्योंकि यह शरीर के हर अंग को प्रभावित करता है।
उन्होंने बताया कि फेफड़ों के भीतर या फंगस गोल-गोल दिखाई देता है।
कोरोना के इस दौर में जहां लोगों के फेफड़ों को सर्वाधिक नुकसान पहुंच रहा है, वहीं व्हाइट फंगस भी फेफड़ों पर ही हमला करता है।
ऐसी स्थिति में अगर कोरोना संक्रमित में इसकी पुष्टि हुई तो जान का खतरा बढ़ जाता है।
डॉ मिश्रा के अनुसार या फंगस नाखून, मुंह के भीतरी हिस्से, त्वचा, आमाशय, आंत, किडनी और गुप्तांगों के साथ मस्तिष्क को भी चपेट में ले सकता है, जिसके कारण मरीज की मौत भी हो सकती है।
ऐसे मरीज जो ऑक्सीजन या बॉटलेटर पर हैं, उनके उपकरणों को जीवाणु मुक्त होना चाहिए। इसके साथ ही मरीज के शरीर में पहुंचने वाले ऑक्सीजन भी फंगस से मुक्त होना चाहिए।
आपको बता दें की व्हाइट फंगस के लक्षण थोड़े अलग होते हैं।
जैसे संक्रमण यदि जोड़ो तक पहुंच गया तो अर्थराइटिस की तकलीफ शुरू हो जाती है और चलने फिरने में दिक्कत होने लगती है।
यदि यह फंगस मस्तिष्क तक पहुंच गया तो सोचने विचारने की क्षमता पर असर पड़ता है, इसके साथ सिर में दर्द या अचानक दौरे आने लगते हैं।
यदि त्वचा पर छोटा और दर्द रहित गोल फोड़ा संक्रमण की चपेट में आने के 1 से 2 हफ्ते में हो सकता है।
यदि यह फंगस फेफड़ों में पहुंच गया तो खांसी, सांस लेने में दिक्कत, बुखार और सीने में दर्द जैसी शिकायत होने लगती है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।