राहुल गांधी ने Covid को बताया Movid
देश में कोरोना वायरस की खतरनाक लहर के बीच विपक्ष लगातार सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है।
ऐसे में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने जोरदार हमला किया।
राहुल गांधी ने देश में वैक्सिनेशन की रफ्तार में हो रही लेटलतीफी को लेकर सरकार पर आरोप लगाया है।
उन्होंने इस महामारी को Movid करार दिया। राहुल गांधी ने बताया कि उन्होंने Movid इसलिए कहा क्योंकि अगर मोदी एक्शन लेते तो केवल Covid होता।
उन्होंने कहा कि पीएम ने थाली बजवाकर और पश्चिम बंगाल में सभा कर करोना के लिए जगह बनाई, इसलिए उन्होंने Covid को Movid कहा।
राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक प्रधानमंत्री को कोरोना समझ में ही नहीं आया।
उन्होंने कहा कि कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं बल्कि एक बदलती हुई बीमारी है।
उन्होंने कहा कि आप इन्हें जितना समय और जगह देंगे यह उतना ही खतरनाक बनता जाएगा, ऐसे में दूसरी लहर प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है।
वैक्सिनेशन पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर इसी तरह से टीकाकरण चलता रहा तो मई 2024 में भारत की पूरी जनताका वैक्सिनेशन होगा।
देश में कोरोना से हो रही मौतों पर भी राहुल गांधी ने पीएम को आड़े हाथ लिया है।
उन्होंने कहा कि हमारी पेश की जाने वाली मृत्यु दर झूठ है और सरकार झूठ को फैला रही है।
उन्होंने कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है, विपक्ष सिर्फ उन्हें रास्ता दिखा रहा है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।