जानिए देश के कौन-कौन से राज्य में शुरू होने जा रही है अनलॉक की प्रक्रिया, कहां बढ़ सकता है लॉकडाउन?
देश में कोरोना की बेकाबू होती दूसरी लहर अब कम होने लगी है। ऐसे में देश में कोरोना के मामले 2 लाख से नीचे आ गए हैं।
कई राज्यों में कोरोना के मामलों में भारी कमी को देखते हुए पाबंदियों में ढील देने की तैयारी शुरू हो गई है।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में 1 महीने से भी ज्यादा समय से लॉकडाउन लगा हुआ है।
ऐसे में दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने अब लॉकडाउन में ढील देने के संकेत दिए हैं।
मगर अभी भी कोरोना वायरस का दंश झेल रहे कई राज्य लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ा सकते हैं।
आइए जानते हैं किन राज्यों में मिलेगी ढील और कहां बढ़ेगा लॉकडाउन
सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली की तो दिल्ली में 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। दिल्ली में फिलहाल 31 मई सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि यदि कोविड के मामलों में ऐसे ही कमी जारी रहती है तो चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मगर यदि कोरोना के लगातार बढ़ते केस आते रहे तो लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
मध्यप्रदेश में भी जारी कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियों में 1 जून से ढील दी जा सकती है। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि यदि दुनिया को आगे बढ़ाना है तो हमें इस तरह से अनलॉक करना है कि कोरोना वायरस न फैले। आपको जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के 52 जिलों में 31 मई तक अलग-अलग समय के लिए कर्फ्यू को फिलहाल बढ़ाया गया है।
महाराष्ट्र में भी कुछ जिलों में 1 जून से पाबंदियों में कमी की जा सकती है। इस संबंध में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि जिन 21 जिलों में 10% से अधिक केस रेट है, वहां पाबंदियां जारी रहेंगी। मगर जहां मामले कम हो रहे हैं वहां कुछ दिन में पाबंदियों को कम कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में भी 1 जून से लॉकडाउन में ढील के संकेत मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में फिलहाल 31 मई की सुबह 7:00 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू लागू है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने के कारण 1 जून से पाबंदियों में ढील दिए जाने के संकेत है। हालांकि अभी रोडवेज बसों कि दूसरे राज्यों में जाने पर रोक है और कोरोना की पाबंदियां जारी है। इसके अलावा बिहार में भी कोरोना के मामले कम होने के कारण 1 जून से लॉकडाउन में ढील के संकेत दिए गए हैं।
इसके अलावा तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, उड़ीसा, गुजरात, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक और झारखंड जैसे राज्यों में लॉक डाउन बढ़ाया गया है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।