प्रधानमंत्री मोदी को मिली भारतीय महिला हॉकी टीम का मैच न देखने की नसीहत, जानें क्यों?
मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक में भारत की पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल खेलने उतरी।
भारतीय हॉकी टीम इतिहास बनाने के मुहाने पर खड़ी थी।
ग्रेट ब्रिटेन को क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद भारतीय टीम ने एक इतिहास तो रच दिया था।
लेकिन आज का दिन भारतीय हॉकी के लिए बेहद ख़ास था।
टोक्यो में भारत और बेल्जियम की टीम के बीच ओलंपिक का सेमीफाइनल खेला गया।
इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी। बेल्जियम ने भारत को 5-2 से पराजित कर दिया।
बता दें कि पूरा मुकाबला पलटा चौथे क्वार्टर में। चौथे क्वार्टर में बेल्जियम ने भारत के खिलाफ एक के बाद एक तीन गोल दाग दिए।
इसी के साथ बेल्जियम फाइनल में पहुंच गया।
इससे पहले भारत ने खेल शुरू होने के महज आठ मिनट के भीतर बेल्जियम पर 2 गोल की बढ़त बना ली थी।
पहले क्वार्टर के ख़त्म होने तक भारतीय टीम 2-1 से आगे थी।
दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम ने भारत की बराबरी कर ली। स्कोर 2-2 की बराबरी पर था।
तीसरे क्वार्टर में किसी भी टीम ने कोई भी गोल नहीं मारा। लेकिन चौथे क्वार्टर में बेल्जियम ने भारत का खेल बिगाड़ दिया।
बेल्जियम ने इस क्वार्टर में 3 गोल किए। लेकिन भारत के खलाड़ी कोई गोल नहीं मार सके।
जिससे सेमीफाइनल का यह मुकाबला बेल्जियम ने 5-2 से अपने नाम कर लिया।
इस हार के बाद ट्विटर पर आया एक तूफान। कुछ ही मिनट के भीतर एक हैशटैग बेहद तेजी से ट्रेंड करने लगा।
#Panauti देखते ही देखते ट्विटर पर दो और हैशटैग ट्रेंड करने लगे #PanautiPM और #PanautiModi
दरअसल आज जब खेल शुरू हुआ तब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई ट्वीट नहीं किया था।
लेकिन मुकाबला थोड़ा आगे बढ़ा और जब भारतीय टीम 2-1 से आगे थी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा कि “मैं Tokyo2020 में भारत बनाम बेल्जियम हॉकी पुरुष सेमीफाइनल देख रहा हूं। हमारी टीम और उनके कौशल पर गर्व है। उन्हें बहुत शुभकामनाएं!”
इस ट्वीट के बाद खेल में वो समय आया जब भारत पिछड़ने लगा था। बेल्जियम आगे निकल रहा था और अंत में बेल्जियम जीत गया।
भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। बस इसी इत्तेफाक को लेकर #Panauti दौड़ रहा है।
रौशन खान नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “He tweeted on World cup, We lost. He tweeted on Chandrayaan, It crashed. He tweeted on Hockey, we lost.”
सतेन्द्र वत्स नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि “Before this tweet Ind 2-1. After the tweet Ind 2-5. बस अब women’s semi-final मत देखना…”
इस तरह के कई हजार ट्वीट किये गए हैं। जिनमें अलग अलग मीम भी शेयर किए जा रहे हैं।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।