दिल्ली के उप-राज्यपाल के कार्यालय में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव, सील हुआ कार्यालय
दिल्ली में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली की सीमा को सील कर दिया है।
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में मरीजों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गयी है। ऐसे में दिल्ली के उप राज्यपाल के दफ्तर में 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलें।
ये खबर जंगल की आग की तरह फैली तो हड़कंप मच गया। इस खबर ने लोगों के होश उड़ा दिए।
दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में 13 कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण पूरे दफ्तर को सील किया गया।
इससे पहले भी उप राज्यपाल के दफ्तर में कोरोना पॉजिटिव लोग मिल चुके है, जिसके बाद सभी की टेस्टिंग करायी गयी थी। 13 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे दफ्तर को सेनेटाइज किया गया।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।