वेनेजुएला के राष्ट्रपति का अजीबो गरीब बयान, कहा 6 बच्चें पैदा करें महिलायें
विश्व में बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर जहां एक ओर ज्यादातर देश जनसंख्या नियंत्रण के लिए नये नये कानून बनाने की जुगत में लगे है वहीं वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने अजीबो गरीब बयान देते हुए कहा कि उनके देश की महिलायें कम से कम 6 बच्चें पैदा करें।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने टेलीविजन के माध्यम से प्रचार करते हुए देश की महिलाओं से ये अपील की है कि वो कम से कम 6 बच्चें पैदा करें ताकि देश को मजबूत बनाया जा सकें।
दरअसल वेनेजुएला में आर्थिक संकट की वजह लाखों लोग विस्थापित हो चुके है और देश को मजबूत स्थिति में लाने के लिए वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने देश की महिलाओं से ये अपील की है कि ‘ईश्वर आपको देश के लिए 6 लड़के और लड़कियां पैदा करने का आशीर्वाद दें। जन्म दीजिये, फिर से जन्म दीजिये, सभी महिलाओं के छह बच्चें होने चाहिए।’
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के इस बयान पर मानवाधिकार ने आलोचना करते हुए कहा कि देश पहले से ही भोजन, स्वास्थ्य और कपड़ों के संकट से परेशानी झेल रहा है। लोगों ने राष्ट्रपति के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।