12 सितंबर से चलने वाली 80 स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग आज से चालू, जाने कैसे बुक करें टिकट
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को लेकर ट्रेनों पर लगी रोक को अब पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। लॉक डाउन से समाप्त होने के बाद भारतीय रेलवे ने यात्रियों को 80 नयी स्पेशल ट्रेनों का तोहफा दिया है।
12 सितंबर से ये सभी 80 स्पेशल ट्रेनें पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है। 10 सितंबर से इन ट्रेनों की टिकट बुक होने लगी है।
ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन करना अनिवार्य होगा क्योंकि ये स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व्ड है।
इसको लेकर IRCTC ने इन 80 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।
वहीं इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत नहीं मिलेगी। ऐसे में सफर करने के लिए यात्रियों के रिजर्वेशन का कंफर्म होना आवश्यक है।
आइये जानते है कैसे बुक करें टिकट
आपको जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना काल में रिजर्वेशन काउंटर से टिकट बुक हो सकते है मगर सुरक्षा की दृष्टि से आप ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते है जो कि बहुत ही आसान है।
ऑनलाइन टिकट बुक कराने के लिए सबसे पहले आपको irctc की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर irctc का अकाउंट बनाना होगा।
अकाउंट बनने के बाद आप होम पेज पर आकर लॉगिंग कर बुक योर टिकट पर जाएं और ट्रेन के साथ यात्रा का दिन और सीट की क्लास को सलेक्ट करें।
ट्रेन में सीट की उपलब्धता होने पर आप टिकट बुक कर सकते है। टिकट बुक करें के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। पेमेंट के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई कोई भी ऑप्शन चुन सकते है।
यात्रा के लिए करना होगा इन नियमों का पालन
भारतीय रेलवे की तरफ से जारी गाइड लाइन के अनुसार स्टेशन परिसर में सिर्फ उन्हीं को प्रवेश मिलेगा जिनका टिकट कन्फर्म होगा।
यात्रा के लिए आपको ट्रेन की टाइम से 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा ताकि थर्मल स्केनिंग की प्रक्रिया आसानी से हो सके।
यात्रा करने के लिए सभी यात्रियों के फोन में आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड होना चाहिए और यात्रा के दौरान आपको रेलवे की ओर से कंबल, चादर इत्यादि उपलब्ध नहीं कराया जायेगा। यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।