स्वादिस्ट ब्रेड सैंडविच बनाने की विधि
जब कभी आपको जोरो की भूख लगी हो तो आप सोचते है की ऐसा ककया बनाया जाए जो टेस्टी भी हो और जल्दी से बना कर खाया भी जा सके। ब्रेड जो की सबसे ही घरों में सामान्यतः पाया ही जाता है। और ब्रेड से बनने वाला ब्रेड सैंडविच एक तरफ जहां बहुत टेस्टी होता है वही जल्दी बन भी जाता है तो चलिए आज हम आपको बता देते है ब्रेड सैंडविच बनाने की विधि …
आवश्यक सामग्री –
ब्रेड – 8 पीस,
प्याज – 1 (गोल पतले आकार में कटी हुई),
टमाटर – 1 (गोल पतले आकार में कटी हुई),
खीरा – 1 (पतले स्लाइस में कटी हुई),
शिमला – 1 कप(पतले और लम्बे आकार में कटी हुई),
पनीर – 4 (100 ग्राम पतले स्लाइस में कटी हुई),
नमक – स्वादानुसार,
चाट मसाला – 1 चम्मच,
पुदीना और हरी धनिया की चटनी,
टोमेटो केचप (केचप)
बनाने की विधि –
सबसे पहले आप एक ब्रेड की पीस लें। इसके ऊपर पनीर की स्लाइस रखे। इसके बाद कटे हुए प्याज की स्लाइस, टमाटर, खीरा एवं शिमला मिर्च रखे। अब नमक और चाट मसाला डाले। आप अपनी इच्छानुसार चीज की पतली स्लाइस भी रख सकते है।
अब दूसरा ब्रेड का स्लाइस ले। इसके उपर से पुदीना और हरी धनिया की चटनी ब्रेड पर लगा दे। अब टोमेटो केचप भी लगा दे। इस ब्रेड को प्याज, टमाटर लगे हुए ब्रेड के उपर से रख दे। अब इसे सैंडविच मेकर या पैन में रखकर सेंक लें। इसमें तेल या घी लगाने की आवश्यक नहीं है। लीजिये अब आपका टेस्टी सैंडविच बनकर तैयार है। अब आप इसे टोमेटो केचप या हरी धनिया वाली चटनी के साथ भी गर्मा -गर्म सर्व कर करें।