ऐसे करें घर पर बालों की शाइन
सौन्दर्य को और ज्यादा निखारने में बालों का विशेष महत्त्व होता है। बालों के हेल्थी होने से बाल सुन्दर और चमकदार दिखाई पड़ते है। सोचिए बाल जो हमारी पर्सनालिटी को निखारने में महत्वपूर्ण योगदान देते है यदि वही बाल बेजान हो जाए और उनमें वो शाइनिंग नजर न आये तो आप क्या करेंगे। तो चलिए आज हम आपको घर पर ही कुछ घरेलू मास्क बनाना बता देते है जिससे आप अपने बालों की शाइनिग को बरकरार रख पाए …
मुल्तानी मिट्टी का मास्क –
इस मास्क को घर पर तैयार करने के लिए आपको 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 चम्मच मक्के का आटा, 2 चम्मच शहद, 2 चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच ऑलिव ऑइल के साथ ही दही की भी जरूरत होंगी आपको सबको एक साथ मिला कर इसका पेस्ट तैयार कर लेना है फिर इसको लगाए और लगाने के 1, 2 घंटे बाद बाल को धोलें।
एलोवेरा मास्क –
इस मास्क को बनाने के लिए आपको करना इतना है कि 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच कॉस्टर ऑइल, दो चम्मच ऑलिव ऑइल के साथ ही 3 से 4 चम्मच दही को मिला लीजिये और साथ में अवश्यकनुसा टी ट्री ऑइल की कुछ बूंदे भी दाल लीजिये अब आप इस तैयार मास्क को लगा लीजिये और लगाने के बाद धो लीजिए। इस मास्क के उपयोग से न ही सिर्फ आपके बालों मी चमक ही आएगी बल्कि साथ ही डैंड्रफ की समस्या से भी आपको निज़ात मिल जायेगा। इस मास्क में यदि आप फ्रेश एलोवेरा की पत्तियों का इस्तेमाल करते है तो आपको और भी अच्छा परिणाम मिलता है।
एग मास्क –
अंडा तो वैसे भी बालों के लिए लाभदायक होता ही है यह इतना कमाल का होता है कि एक बार उपयोग करने पर भी यह अपना कमाल का असर दिखता है। अंडे के उपयोग से जहां बाल चमकदार वा मुलायम बनते है वही अंडा बालों की मरम्मत करने का भी काम बखूबी करता है। यदि आप अंडे में ऑलिव ऑयल लगाकर इसका उपयोग करते है तो यह आपके बालों के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद होता है।
बनाना मास्क –
इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक चम्मच या फोर्क की सहायता से केले का पेस्ट बनाकर तैयार कर लें फिर इस पेस्ट में 2 चम्मच नारियल तेल व 2 चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिला लें और फिर बालों पर लगा लें 2 घंटे तक बालों पर लगा रहने दे फिर ठंडे पानी से धो लें।
ग्लिसरीन मास्क –
इस मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच गिल्सरीन, 2 चम्मच सेब का सिरका और 2 चम्मच तेल मिलाकर यह पेस्ट तैयार कर लें और फिर उसको अपने बालों पर अप्लाई कर लें। फिर आधे घंटे बाद अपने बालो को धो कर साफ़ कर लें। इन सबके बाद आप अपने बालों में दही लगाए और 15 से 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो कर साफ़ कर लें।
ध्यान देने योग्य बातें –
जब कभी आप मुल्तानी मिट्टी का मास्क लगाए तो उसको धो कर आराम से साफ़ करें क्योंकि यह जल्दी साफ़ नहीं होती है इसलिए आराम धोकर बालों को साफ़ करें।
आप किसी भी मास्क को अपने बालों की लंबाई के हिसाब से चीज़ो को काम या ज्यादा सही अनुपात में लेकर पेस्ट तैयार करें।
मास्क का उपयोग पूरे बालों पर करें मतलब रुट से लेकर टिप्स तक।
जब कभी भी कोई भी मास्क अपने बालों पर लगाए तो मास्क लगा लेने के बाद उसे टॉवेल या शॉवर कैप से कवर कर लें।
केले के मास्क को तैयार करते समय केले को चम्मच या फोर्क से ही मसले क्योंकि यदि आप केले का ब्लेंडर या मिक्सर से पेस्ट तैयार करते है तो उसके बाद उसकी चमक थोड़ी कम हो जाती है क्योंकि वह ब्लेंडर में चिपचिपा हो जाता है। इन बेहतरीन मास्क को आप बनाएं अपने घर पर और अपने बालों को दे शाइनिंग।