आज शाम भारत-इंग्लैंड का तीसरा वनडे, तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 पर

आज शाम भारत-इंग्लैंड का तीसरा वनडे, तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 पर

भारत-इंग्लैंड के बीच मंगलवार शाम पांच बजे से तीसरा वनडे यहां के हेडिंग्ले ग्राउंड पर खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। आज भारत जीता तो यह ढाई साल में उसकी 10वीं सीरीज जीत होगी। वहीं, इंग्लैंड हेडिंग्ले में 2011 से कोई मैच नहीं हारा। उसने इस मैदान पर पिछले चार मैच अपने नाम किए। भारत-इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में 5 मैच खेले, जिसमें इंग्लैंड 3-2 से आगे है। चार साल बाद भारत की नजर इंग्लैंड की धरती पर दोबारा वनडे सीरीज जीतने पर होगी। भारतीय टीम 2014 में पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-1 से जीती थी। ​

इंग्लैंड से भारत अब तक 13 मैच ज्यादा जीता :

 भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 98 मैच खेले गए। इनमें भारत 53 और इंग्लैंड 40 मैच जीतने में सफल रहा। दो मैच टाई रहे, जबकि तीन का नतीजा नहीं निकला। विराट कोहली अपनी कप्तानी में पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीतना चाहेंगे। भारत ने उनकी कप्तानी में 51 मैच खेले हैं, जिनमें 39 जीते। वहीं, इयॉन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 85 में से 51 मैच जीते।

50 विकेट से दो कदम दूर कुलदीप यादव :

कुलदीप यादव ने इस सीरीज के 2 मैच में 9 विकेट लिए हैं। वे अगर इस मुकाबले में दो विकेट ले लेते हैं तो सबसे कम (23) मैचों में 50 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से वे पहले भारतीय हो जाएंगे। इससे पहले अजीत अगरकर ऐसा कर चुके हैं। वहीं, इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जानी बेयरस्टो 63 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में दो हजार रन बनाने 27वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

जेसन रॉय का होगा फिटनेस टेस्ट :

इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय का मैच से पहले फिटनेस टेस्ट होगा। रॉय के दाहिने हाथ की उंगली में चोट लगी है। उनके कवर के तौर पर सैम बिलिंग्स को इंग्लैंड की टीम में बुलाया गया है। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज भुनेश्वर कुमार नेट पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं। सिद्धार्थ कौल की जगह उनके खेलने की संभावना बढ़ गई है।

संभावित टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, उमेश यादव, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जानी बेयरस्टो, जो रूट, इयॉन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, डेविड विली, आदिल रशीद, लियम प्लंकेट, मार्क वुड, जेम्स विंस, जेक बॉल, सैम बिलिंग्स।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles