संसदीय मतदान के बाद साउथ अफ्रीका में सायरिल राम्फोसा बने राष्ट्रपति
साउथ अफ्रीका: गुरुवार का दिन साउथ अफ्रीकन राजनीति में खासा महत्वपूर्ण रहा, कल देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव किया गया। भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद राष्ट्रपति पद से जैकब जुमा इस्तीफ़ा दे चुके हैं। इस्तीफे के बाद हुए संसदीय मतदान में सायरिल राम्फोसा को राष्ट्रपति चुना गया। वह वर्तमान सत्तारूढ़ दल के नेता हैं उनका नेशनल असेम्बली ने स्वागत किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए राष्ट्रपति संसद में नामित किए गए एकमात्र उम्मीदवार थे। उनकी नियुक्ति पर वामपंथी इकोनॉमिक फ्रीडम फाइटर्स पार्टी के सदस्यों ने नाराजगी जताई है और वे मतदान से पहले कक्ष से बाहर चले गए।
हालाँकि विरोध का कारण नहीं पता चल सका है अजय गुप्ता के साथ भ्रष्टाचार मामले में फंसे राष्ट्रपति जैकब जुमा के इस्तीफे की मांग के बाद रामफोसा को राष्ट्रपति बनाया गया है।आरोप है कि जुमा ने भारतीय उद्यमी परिवार को गैरकानूनी तरीके से लाभ पहुँचाने का आरोप है।
कौन हैं सायरिल राम्फोसा
सायरिल रम्फोसा 17 नवम्बर 1 952 को सोतेटो, जोहान्सबर्ग में पैदा हुए थे। वह एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी एरडमुथ और सैमुअल रामफोसा के तीन बच्चों में से एक है। रम्फोसा एक दक्षिण अफ्रीकी राजनीतिज्ञ है वह दक्षिण अफ्रीका के पांचवें और वर्तमान राष्ट्रपति हैं।
जैकब ज़ुमा के इस्तीफे के परिणामस्वरूप 15 फरवरी 2018 को नेशनल असेंबली के वोट के बाद कार्यालय में शामिल हो गए। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ लिंपोपो और यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ अफ्रीका से शिक्षा ली है। उन्होंने कंस्टीटूशनल लॉ पुस्तक लिखी है।